Home देश-दुनिया 15 राज्य, 110 जिले, 66 दिन : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की आज मणिपुर से शुरुआत, जानें सबकुछ

15 राज्य, 110 जिले, 66 दिन : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की आज मणिपुर से शुरुआत, जानें सबकुछ

by admin

नई दिल्ली(ए)। Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Live Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की आज से शुरुआत होगी. यात्रा में कांग्रेस से नेताओं समेत I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह 11 बजे मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेंगे. इसके बाद वे थोबल जिले के खोंगजोम वार मेमोरियल (1891 में हुए आखिरी एंग्लो-मणिपुर युद्ध के शहीदों की याद में बनाया गया) जाएंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी की सभा होगी. इसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे.

राहुल गांधी की यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा. कुल 66 दिनों के बीच राहुल की ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे, उनसे बातचीत करेंगे. इसके अलावा 66 दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर दिन दो जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे.

प्रतिबंधों के बीच होगी यात्रा की शुरुआत

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत प्रतिबंधों के बीच होगी. यात्रा की शुरुआत पहले इंफाल पैलेस ग्राउंड से होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मणिपुर सरकार ने यहां से यात्रा की शुरुआत की अनुमति नहीं दी. इसके बाद यात्रा की शुरुआत के लिए कांग्रेस ने थोबल का चयन किया. उधर, थौबल के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय की ओर से लेकर यात्रा के संबंध में कुछ आदेश जारी किए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि झंडारोहण समारोह एक घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही इस समारोह में भाग लेने वालों की संख्या 3 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए. आदेश के मुताबिक, चूंकि कार्यक्रम स्थल नेशनल हाईवे के ठीक पास है, इसलिए समय सीमा तय की गई है. वहीं, कांग्रेस की ओर से सभी शर्तों को पूरा करने का सहयोग दिया गया है.

100 लोकसभा सीटों को कवर करेगी ये यात्रा

बता दें कि 15 जिलों के 110 राज्यों से गुजरने वाली राहुल गांधी की ये यात्रा 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. कुल मिलाकर 66 दिनों में राहुल गांधी 6713 किलोमीटर की पैदल और बस से यात्रा करेंगे. राहुल गांधी की पूर्व की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी तमाम हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. यात्रा के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण भेज दिया गया है.

देश के इन राज्यों से गुजरेगी यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर (चार जिले, 107 किमी), नागालैंड (5 जिलों में 257 किमी), असम (17 जिलों में 833 किमी), मेघालय (1 जिले में 5 किमी), अरुणाचल प्रदेश (55 किमी), पश्चिम बंगाल (7 जिलों में 523 किमी), बिहार (7 जिलों में 425 किमी), झारखंड (13 जिलों में 804 किमी), ओडिशा (4 जिलों में 341 किमी), उत्तर प्रदेश (20 जिलों में 1074 किमी), छत्तीसगढ़ (7 जिलों में 536 किमी), मध्य प्रदेश (9 जिलों में 698 किमी), राजस्थान (2 जिलों में 128 किमी), गुजरात (7 जिलों में 445 किमी) से होते हुए महाराष्ट्र (6 जिलों में 479) से गुजरेगी.

क्यों निकाली जा रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा?

जयराम रमेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतकाल के सुनहरे सपने दिखा रहे हैं, लेकिन हकीकत है कि ‘पिछले 10 साल, अन्याय के काल’ रहे हैं. पिछले 10 साल में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय हुआ है, उसी को ध्यान में रखते हुए ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग नागरिक संस्थाओं से मिलेंगे और जनसभाएं होंगी. कांग्रेस पार्टी के मन में क्या है, इस बारे में राहुल गांधी जनता के बीच जाकर बताएंगे. ये एक राजनीतिक दल की यात्रा है. ये वैचारिक यात्रा है, चुनावी यात्रा नहीं.

12 राज्यों के 75 जिलों से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा

इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु से कन्याकुमारी के लिए शुरू हुआ था. राहुल गांधी की ये यात्रा जनवरी 2023 में श्रीनगर में समाप्त हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने 4 हजार 80 किलोमीटर की दूरी तय की थी. भारत जोड़ो यात्रा 126 दिनों में 12 राज्यों के 75 जिलों से गुजरी थी.

Share with your Friends

Related Posts