नई दिल्ली (ए)। यूट्यूब इंडिया के एक अधिकारी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने Challenge Videos समन भेजा है। यूट्यूब पर ऐसे ‘चैलेंज वीडियोज’ हैं जिनमें प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट का उल्लंघन किया गया है।
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन वीडियोज में मां और बेटे के बीच किस या लिप-लॉक करते दिखाया गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने इन वीडियोज की तुलना ऐसे पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट से किया है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं, NCPCR ने यूट्यूब इंडिया के एक अधिकारी को समन भेजा है। NCPCR प्रमुख ने बताया कि भारत में इस तरह के कॉन्टेंट को नहीं चलने दिया जाएगा। यूट्यूब इंडिया को इस पर कार्रवाई करनी होगी। नहीं किया तो इसके अधिकारियों को जेल जाना पड़ेगा। उन्हें 15 जनवरी को सारी जानकारियों के साथ कमीशन में आने को कहा गया है। यूट्यूब इंडिया से फिलहाल स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।