Home देश-दुनिया 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

by admin

नई दिल्ली (ए)। 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 जनवरी के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी 
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, पर्यटन,संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पीएम मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को श्री राम लला दर्शन योजना के तहत अयोध्या ले जाया जाएगा। ट्रेन में एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार रेलवे से अनुबंध करके एक ट्रेन बुक करेगी, जो हफ्ते में एक दिन चलेगी।

यूपी और राजस्थान में भी बंद रहेंगे स्कूल 
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने  22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को राज्य में सभी स्कूलों और कॉलेज की छुट्टी की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश में जितनी भी शराब की दुकानें हैं उनको भी 22 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है।

दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ‘मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास’ के संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने बताया,‘‘निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है। वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार करायी थी।’’ उधर, 22 जनवरी को अयोध्या के अंदर भारत के दिग्गजों के अलावा विदेशों से भी कुछ लोग आ रहे हैं। इसलिए मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts