Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान

by admin

उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
यूनिवर्सिटी का यह तीसरा स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम
रायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीसरे स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे। व्याख्यान कार्यक्रम ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित किया गया है। इस आयोजन के साथ ही विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। कार्यक्रम शाम 4.30 बजे विश्वविद्यालय के सभागार में शुरू होगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन स्वागत भाषण देंगे।
गौरतलब है कि यह व्याख्यान कार्यक्रम एचएनएलयू की वार्षिक परंपरा को आगे बढ़ाने के क्रम में हैं, जिसे स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं का सम्मान और प्रचार करने के लिए 2022 में शुरू किया गया था। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों, शिक्षकों और इच्छुक व्यक्तियों को इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में भाग लेने और शासन और जननेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की स्थायी विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है।

Share with your Friends

Related Posts