Home छत्तीसगढ़ जवाहर मार्केट की सड़कें होंगी चकाचक :  अटल जयंती पर विधायक रिकेश सेन ने 1 करोड़ 99 लाख के डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ 

जवाहर मार्केट की सड़कें होंगी चकाचक :  अटल जयंती पर विधायक रिकेश सेन ने 1 करोड़ 99 लाख के डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ 

by admin
जवाहर मार्केट की सड़कें होंगी चकाचक :  अटल जयंती पर विधायक रिकेश सेन ने 1 करोड़ 99 लाख के डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ  कहा-विकास के लिए भरपूर बजट लाएंगे*
भिलाई नगर। आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटलजी की जयंती पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कैम्प-2 स्थित अटल स्मृति उद्यान पहुंच कर अटलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सुशासन दिवस का संकल्प लेने के बाद जवाहर मार्केट में 1 करोड़ 99 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ भी विधायक रिकेश सेन द्वारा किया गया। उन्होंने मौजूद निगम अधिकारियों से रोड डामरीकरण कार्य को बेहतर ढंग से करने का निर्देश देते हुए कहा कि मार्केट की सभी दूसरी सड़कों पर आवश्यकता अनुसार पेचिंग भी अवश्य करें। श्री सेन ने कहा कि सभी मार्ग जल्द से जल्द दुरूस्त किए जाएंगे, इस कार्य के लिए अधिकारी कभी बजट की चिंता न करें, सभी आवश्यक कार्यों के लिए राज्य शासन से पर्याप्त बजट स्वीकृत किया जायेगा। इसके पश्चात विधायक सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचे और यहां भी अटलजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
  • वैशाली नगर विधायक रिकेश के आह्वान पर शहर के सूर्या टीआई माल में तुलसी पौधा वितरण 🟦 अटल जयंती पर पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता सहित अनेक आयोजन

    वैशाली नगर विधायक रिकेश के आह्वान पर शहर के सूर्या टीआई माल में तुलसी पौधा वितरण 🟦 अटल जयंती पर पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता सहित अनेक आयोजन</em>

  • भिलाई नगर। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के आह्वान पर सूर्या टीआई माल जुनवानी में अटलजी के जीवन पर आधारित रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने शिरकत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सूर्या टीआई माल प्रबंधन द्वारा अटल जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को नमन करते हुए सुशासन दिवस के संकल्प का भी वाचन किया गया।
गौरतलब हो कि विगत दिवस वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अटल जयंती पर तुलसी सजाने और तुलसी पौधा वितरण का शहरवासियों से आह्वान किया गया था। श्री सेन ने कहा कि औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी पौधा स्वास्थ्यवर्धक, हमारे संस्कार और संस्कृति का पोषक भी है। वैशाली नगर विधानसभा की स्कूल में भी छात्र छात्राओं के मध्य औषधीय पौधों में विशेष तुलसी के पौधों के गुणों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए तुलसी वितरण होना चाहिए। तुलसी पौधे के औषधीय गुणों के साथ साथ भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे की विशेषता से भी बच्चों को अवगत कराया जाए।

विधायक रिकेश सेन के आह्वान एवं अपील पर विगत दिवस भिलाई की हैप्पी पब्लिक स्कूल सहित अनेक स्कूलों में अटल जयंती पर तुलसी वितरण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में सूर्या टीआई माल जुनवानी में अटल जयंती पर आज वृहद आयोजन किया गया। माल के बरामदे और ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न कलाकारों ने मिलकर अटलजी की आदमकद रंगोली का निर्माण किया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अटलजी के जीवन पर आधारित पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। अटल स्मृति उद्यान कैम्प-2 में भी आज शाम अटलजी की याद में उनकी कविताओं का वाचन और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम है।

Share with your Friends

Related Posts