Home देश-दुनिया देश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

देश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

by admin

नईदिल्ली (ए)।  Weather Update: देश के कई हिस्सों में कड़कड़ाती सर्दी, कोहरे के साथ-साथ बारिश का दौर भी जारी है. बीते 24 घंटे की अगर हम बात करें तो इस दौरान अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर घना कोहरा देखने को मिला.

आज के मौसम की अगर हम बात करें तो आज भी कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश, कोहरा और बर्फबारी की संभावना है. निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट की वेबसाइट के अनुसार आज से लेकर अगले 2 दिनों के देश के कई राज्यों में बारिश से लेकर बर्फबारी तक की संभावना है.

कहीं कोहरा, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है.

इसके साथ ही अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. तो वहीं, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है.

Share with your Friends

Related Posts