नईदिल्ली (ए)। नए साल से पहले LPG कंज्यूमर्स को बड़ी राहत मिली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की। OMCs ने 39.50 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की है। नई कीमत आज (22 दिसंबर) से लागू हो जाएंगी। हालांकि रसोई गैस यानि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1757 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये, कोलकाता में 1868.50 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये हो गई है।

इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था. तब सिलेंडर की कीमतें 21 रुपये प्रति बढ़ाई गई थी. वहीं, उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये घटाए गए थे।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमतों की बात करें तो यह दिल्ली में 903 रुपये का बिक रहा है जबकि कोलकाता में इसका दाम 929 रुपये प्रति सिलेंडर है। इसी तरह मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 902.50 रुपये का बिक रहा है. उधर चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 918.50 रुपये है.