भोपाल (ए)। मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने आज 33वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की। इनके शपथ समारोह से सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार और तीन बार के सीएम रह चुके शिवराज सिंह चौहान का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा, आज सुबह साढ़े 11 बजे नए सीएम, नई सरकार के साथ शपथ लेंगे। मैं उनको बहुत बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। इसके अलावा उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, मित्रों, अब विदा, जस की तस रख दीन्ही चदरिया। इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान का भावुक कर देने वाला एक बयान सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि मैंने एमपी के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक अनुरोध किया है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।
मित्रों अब विदा..मोहन यादव के शपथ लेने से पहले छलका शिवराज का दर्द
105