नईदिल्ली (ए)। आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) के उपाध्यक्ष कोलानुकोंडा शिवाजी ने बुधवार को संसद में दो बदमाशों के घुसने पर दुख व्यक्त किया। शिवाजी ने बुधवार को यहां कहा कि जब संसद सत्र चल रहा था, तो दो बदमाश दर्शक दीर्घा से संसद में कूद गए और गैस छोड़ी और यह घटना वास्तव में चौंकाने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब संसद सत्र चल रहा था, तब दो बदमाशों का संसद में घुसना नए संसद भवन में सुरक्षा की खामियों को स्पष्ट रूप से उजागर कर रहा है। यह घटना देश के लोगों को चिंता में डाल रही है। यह घटना संसद पर हमले के समान है।”
शिवाजी ने मांग की कि दोनों बदमाशों को पास जारी करवाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद की सदस्यता स्थायी रूप से समाप्त की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना पर देश से माफी मांगनी चाहिए।