वैशाली नगर से टिकट नहीं देने पर संगीता के निवास पहुचे महिला पुरुष
-चुनाव लड़ने पूर्ण समर्थन का वायदा भी किया
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा प्रबल दावेदार समाज सेवी डॉ संगीता शाह को टिकट नहीं मिलने पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनसे मुलाकात किया है। इस दौरान विधानसभा की महिला, पुरुषों ने डॉ संगीता शाह के समर्थन उनके निवास पहुचकर मैदान में उतरने का आग्रह किया है। कार्यकर्ताओं ने उसे भरोसा दिलाया है कि जीत का सेहरा डॉ संगीता शाह का होगा। 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही जाती है लेकिन दुर्ग संभाग से भाजपा ने एक भी महिला को मैदान में नहीं उतारा है। वैशाली नगर जनता की मांग है कि शिक्षित महिला, समाज सेविका डॉ संगीता शाह को वैशाली नगर विधानसभा से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाए। भाजपा ने जिसे टिकट दिया है उसे हटाकर डॉ संगीता शाह को प्रत्याशी घोषित करने की मांग भी की गई। हिंदु युवा मंच का कहना है कि पार्टी के प्रति संगीता शाह का विश्वास और भरोसा शुरु से रहा है। पार्टी के अनुरुप ही वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में संगीता ने बीते लंबे समय से जनता के बीच पहुंचकर सक्रिय रुप से काम करती आई है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके साथ धोखा कर दूसरे टिकट दिया है। जिसका लगातार विरोध हो रहा है।संगीता शाह ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी का फ़ैसला ही उनके लिए सर्वोपरि है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का अधिकार है इसीलिए सभी अपनी बात रखने आ रहे है वैशाली नगर मेरी जन्मस्थली,कर्मस्थली, मायका , ससुराल सब है मैं पार्टी के आदेशानुसार ही कार्य करूँगी वैशाली नगर मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा वैशाली नगर के विकास यहाँ की महिलाओं बच्चो के प्रति मेरे कर्तव्य से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता