Home देश-दुनिया दुबई जा रही Air India की फ्लाइट में बजने लगा फायर अलार्म, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग; 176 लोग थे सवार

दुबई जा रही Air India की फ्लाइट में बजने लगा फायर अलार्म, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग; 176 लोग थे सवार

by admin

कोच्चि  (ए)। कोझिकोड से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के बाद बुधवार को कन्नूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

कोझिकोड के करिपुर हवाईअड्डे से सुबह करीब 9.50 बजे उड़ान भरने के 15 मिनट बाद तकनीकी खराबी आ गई। सुबह करीब 11 बजे कन्नूर हवाईअड्डे पर इसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, दिन में बाद में उड़ान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिलने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के तकरीबन एक घंटे के बाद पायलट ने फ्लाइट में आग की चेतावनी वाली लाइट यानी फाय अलार्म को जलती देखा, जिसके बाद इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 345 को फौरन कन्नूर की ओर मोड़ दिया गया। हालांकि, जांच के बाद पता चला कि ये एक फॉल्स अलार्म था। सूत्रों ने जानकारी दी कि पायलट सहित 176 लोग इस फ्लाइट में मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Posts