Home देश-दुनिया रक्षाबंधन कल या परसों, इस तरह दूर करें अपना संशय, जानें भाई को किस रंग की राखी बांधनी है शुभ

रक्षाबंधन कल या परसों, इस तरह दूर करें अपना संशय, जानें भाई को किस रंग की राखी बांधनी है शुभ

by admin

नई दिल्ली (एं)। भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस साल भी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को तैयार हैं और भाई की सलामती की दुआ मांग रही हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन या राखी का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पूरे दिन और 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक रहेगी। 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी। वैदिक ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है।

भाई की राशि के अनुसार राखी का रंग
मेष – लाल रंग
वृष – नीला रंग
मिथुन – हरा रंग
सिंह – सफेद रंग
कर्क – सुनहरा या पीला रंग
कन्या – हरा रंग
तुला – सफेद या सुनहरा सफेद रंग
वॄश्चिक – लाल रंग
धनु – पीला रंग
मकर – नीला रंग
कुम्भ – नीला रंग
मीन– सुनहरा, पीला या हल्दी रंग

Share with your Friends

Related Posts