भिलाई| 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सुभाष नवयुवक जागृति समिति,भिलाई द्वारा नेताजी सुभाष सब्ज़ी मंडी में ध्वजारोहण कर देश के वीर अमर शहीदों को याद किया और राष्ट्रगान के साथ देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात समस्त वीर जवानों सहित सभी पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को नमन किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव को लेकर सुभाष नवयुवक जागृति समिति की विशेष बैठक शिवमंदिर, सर्कुलर मार्केट,केम्प 2,पावर हाउस भिलाई में रखी गयी थी ।
उक्त बैठक में समिति के संरक्षक हेमन कुमार नागदेव ,संरक्षक महिमानंद सिंह ठाकुर ,अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष फत्तेलाल जंघेल सहित सभी सम्मानित सदस्यगण,संरक्षकगण एवं समस्त पूजा प्रभारीगण सम्मिलित हुए ।
समिति के महामंत्री विजय सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी नवरात्र उत्सव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी एवं सबके सुझाव आमंत्रित किए ।वहीं समिति के कोषाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति जी ने पिछले वर्ष के नवरात्र उत्सव में हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और आगामी 52वें वर्ष के शारदीय नवरात्र उत्सव के लिए अनुमानित व्यय की जानकारी दी।
समिति के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से अरविंद कुमार गुप्ता को इस वर्ष भी सुभाष नवयुवक जागृति समिति का अध्यक्ष बनाया गया ।
साथ ही समिति में कुछ आंशिक बदलाव कर और सबकी ज़िम्मेदारी तय कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी की घोषित की गई।
साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने मातारानी के समक्ष ये सुसंकल्प लिया कि लालमैदान में आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव की तैयारियों में वे अपने तन मन धन से सेवा आयोजन को सफल बनाने और आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मातारानी के दर्शन पूजन में कोई कठिनाई ना हो ऐसी व्यवस्था बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।