दुबई (ए)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत नौ मुकाबलों में बदलाव हुए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होने वाले बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले की तारीख 15 से बदलकर 14 अक्टूबर कर दी गई है।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख बदले जाने के कारण 14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होने वाला मुकाबला अब 15 अक्टूबर को खेला जायेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में विश्व कप आयोजकों को सूचित किया था कि 15 अक्टूबर हिन्दुओं के पावन त्योहार नवरात्रि का पहला दिन है, जिसके कारण वह मैच में सुरक्षा नहीं दे सकेगी।
वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का 12 अक्टूबर को होने वाला एक और मैच बदला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है, जो अब 12 की बजाए 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा. यह मैच काली पूजा के कारण बदला गया है।
इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव
- इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- सुबह 10.30 बजे से
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
- इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से