Home देश-दुनिया Twitter में बड़ा बदलाव, अब डायरेक्ट मैसेज करने के लिए चुकाने होंगे पैसे

Twitter में बड़ा बदलाव, अब डायरेक्ट मैसेज करने के लिए चुकाने होंगे पैसे

by admin

नईदिल्ली (ए)। पिछले कुछ महीनों से ट्विटर में काफी नए बदलाव हुए हैं। इनमें ब्लू टिक पेड सर्विस भी शामिल है। इसके तहत ट्विटर ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए ब्लू सर्विस को पेड कर दिया है। इसमें यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा कई बेनिफ्ट्स भी मिलते हैं। इसके लिए यूजर को हर महीने या सालाना एक तय शुल्क चुकाना होता है।

इसी बीच ट्विटर की ओर से एक अहम बदलाव किया जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भुगतान करने का ऐलान किया है। अब यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। ऐसे में सिर्फ वो ही यूजर्स ट्विटर पर मैसेज कर पाएंगे, जिनके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन है। दरअसल, एलन मस्क की नई घोषणा के मुताबिक ट्विटर डीएम को ट्विटर ब्लू सर्विस में शामिल किया गया है। ऐसे में बिना ब्लू टिक यूजर्स ट्विटर पर मैसेज नहीं भेज पाएंगे।इसके अलावा ट्वीट को एडिट करने, ज्यादा लंबी वीडियो शेयर करने और डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्रति माह 900 रुपये है। जबकि, वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये प्रति माह है।

Share with your Friends

Related Posts