नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार को शुक्रवार को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद एनसीपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर कीमत पर शांति बनाए रखने की अपील की। मामले पर संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की। पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राकांपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कार्रवाई की मांग को लेकर मुंबई पुलिस प्रमुख विवेक फनसालकर से मुलाकात की थी।जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए NCP प्रमुख पवार ने कहा कि उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है और उन्हें धमकियों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार किसी भी पार्टी के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह धमकियों से आवाज बंद कर सकता है तो यह गलतफहमी है।
शरद पवार- मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा, धमकियों की चिंता नहीं
26