Home खास खबर ट्रेन दुर्घटना: PM Modi हालात का जायजा लेने के लिए ओडिशा हुए रवाना

ट्रेन दुर्घटना: PM Modi हालात का जायजा लेने के लिए ओडिशा हुए रवाना

by Surendra Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना को लेकर एक बड़ी बैठक की है। आपको बता दें कि ओडिशा में 3 ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक बड़ी समीक्षा बैठक की।पीएम मोदी ओडिशा के लिए फिलहाल रवाना हो गए हैं। वे सबसे पहले घटनास्थल पर जाएंगे जहां वह पूरी तरीके से निगरानी करेंगे। साथ ही साथ रेलवे अधिकारियों से बात भी करेंगे और घटना के कारण का पता लगाने के निर्देश भी देंगे। इसके अलावा उसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए कटक के उस अस्पताल का दौरा भी करेंगे जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने से बैठक में वर्तमान में वहां की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही साथ राहत और बचाव कार्य की भी निगरानी की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ भी मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हाई लेवल बैठक में राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ पीड़ित परिवारों लेकर भी चर्चा की गई है।

 

Share with your Friends

Related Posts