Home देश-दुनिया छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज पूरे महाराष्ट्र में उत्सव-सा माहौल

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज पूरे महाराष्ट्र में उत्सव-सा माहौल

by Surendra Tripathi

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज पूरे महाराष्ट्र में उत्सव-सा माहौल है। साथ ही देश में भी अपार हर्ष देखा जा रहा है और जय शिवाजी के नारों की गूँज सुनाई पड़ रही है। छत्रपति के राज्याभिषेक उत्सव की असली छटा महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में आज सुबह आयोजित कार्यक्रम में दिखी जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाग लिया। हम आपको बता दें कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, मराठा योद्धा शिवाजी महाराज का रायगढ़ किले में छह जून, 1674 को राज्याभिषेक हुआ था, जहां उन्होंने ‘हिंदवी स्वराज’ की नींव रखी थी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल राज्याभिषेक की वर्षगांठ दो जून को है।

Share with your Friends

Related Posts