Home देश-दुनिया मणिपुर में सरेंडर किए गए 140 से ज्यादा हथियार

मणिपुर में सरेंडर किए गए 140 से ज्यादा हथियार

by Surendra Tripathi

मणिपुर में गृह मंत्री अमित शाह की अपील का असर दिखा है। 140 लोगों ने अवैध हथियार सरेंडर किए हैं। जिसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू में छूट दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री की अपील के बाद मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद के समर्पण में तेजी आई है। शांति और निरस्त्रीकरण के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए राज्य के कई जिलों में कुल 144 हथियारों को स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया गया है। सौंपे गए हथियारों में कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं। गृह मंत्री अमित शाह की हाल की मणिपुर यात्रा के दौरान की गई अपील में हथियार रखने वाले लोगों से स्थानीय पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया गया था।

Share with your Friends

Related Posts