Home देश-दुनिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परशुराम जन्मस्थली पर परशुराम लोक की नींव रखी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परशुराम जन्मस्थली पर परशुराम लोक की नींव रखी

by Surendra Tripathi

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर जिले के जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 10.32 करोड़ रुपये की लागत से परशुराम लोक के निर्माण की नींव रखी। यह राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले शुरू की गई अहम धार्मिक परियोजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर परशुराम लोक के तहत कुंड, सभागार, बहुउद्देशीय हॉल, ध्यान कुटीरों, जड़ी-बूटी उद्यान आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘देश संविधान से चलता है, लेकिन धर्म हमारा आधार है।’’

Share with your Friends

Related Posts