19
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर जिले के जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 10.32 करोड़ रुपये की लागत से परशुराम लोक के निर्माण की नींव रखी। यह राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले शुरू की गई अहम धार्मिक परियोजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर परशुराम लोक के तहत कुंड, सभागार, बहुउद्देशीय हॉल, ध्यान कुटीरों, जड़ी-बूटी उद्यान आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘देश संविधान से चलता है, लेकिन धर्म हमारा आधार है।’’