Home छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग द्वारा नगर सेवाएं विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण

उद्यानिकी विभाग द्वारा नगर सेवाएं विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी विभाग द्वारा 30 मई, 2023 को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तारतम्य में नगर सेवाएं विभाग के प्रांगण में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री जे वाई सपकाले के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के सहयोग से करंज के 75 पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री जे वाई सपकाले ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम और हमारे स्कूली बच्चे बेहद संवेदनशील है जो प्रकृति के संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होते है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यानिकी विभाग सबको प्रेरित करने में मार्गदर्शक की भूमिका में निभा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उद्यानिकी एवं जनस्वास्थ्य के विभाग के उप महाप्रबंधक डॉ एन के जैन ने उपस्थित अतिथियों एवं सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहाँ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है वहीं जनजागरण हेतु भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुब्रत प्रहराज, दिनेश कुमार, विष्णु पाठक, शिवराजन नायर, के के यादव, सुरजीत मलिक, रवि फुले, शिखा दुबे, सरोज झा, पी पी रॉय, जी एम वी पद्मिनी कुमार, वी के भोंडेकर, डी सी चंद्राकर, अशोक सिंह, विभा कटियार सहित अन्य अतिथि एवं उद्यानिकी विभाग के गफ्फार खान, राजेश शर्मा, शंकर अग्रवाल, खीरु प्रसाद, ललित कुमार, चन्द्रकिरण ठाकुर, हरिंदर, राजकुमार अग्रवाल, मदन सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts