Home छत्तीसगढ़ आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में भिलाई में हुआ प्रदर्शन

आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में भिलाई में हुआ प्रदर्शन

by Surendra Tripathi
बेटियों को इंसाफ दिलाने नागरिक उतरे सड़क पर 

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता महिला खिलाडियों के यौन शोषण के आरोपों पर अपराधियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई  कर गिरफ्तारी के लिए आवाज उठाने  भिलाई के नागरिक समाज की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शन रविवार की शाम सिविक सेंटर चौक पर हुआ।
मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल और दुर्ग भिलाई सिविल सोसायटी की इस संयुक्त पहल के दौरान आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के संदर्भ में कई तख्तियां लिए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में शनिवार की शाम सेक्टर-4 में हुई बैठक में नागरिक समाज की ओर से इस प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष, आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और संदीप सिंह को यौन शोषण के अपराध में कानून के अनुसार तत्काल गिरफ्तार किया जाए, इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाई जाए।
इस प्रदर्शन में एल उमाकांत, विश्वास मेश्राम, सुनील रामटेके, विश्वरत्न सिन्हा, प्रभाकर खोबरागड़े, मिर्जा हफीज बेग, चित्रसेन कोसरे, आनंद रामटेके, सविता मेश्राम, प्रदीप सोमकुवर, योगेश सहारे, विजय कुमार जांगड़े, दशरथ अहिरवार, शैलेश डोंगरे, भूषण नादिया, गौतम कुमार, अनिल कांबले, भारती खांडेकर, वर्षा मेश्राम,  विलास राउलकर, शायर मुमताज, मीरा नंदेश्वर और कमल मेश्राम सहित अनेक लोगों की भागीदारी रही।

Share with your Friends

Related Posts