प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा दिनांक 10 मई 2023 से 09 अगस्त 2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपमहाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री एस आर जाखड़ के नेतृत्व में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023 में शामिल 22 खेलों का विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हॉल एवं कीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इनमें प्रमुख रूप से एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी, टेनिस, जूडो, कराटे, साइकल पोलो इत्यादि खेल शामिल हैं।
इन खेलों का प्रशिक्षण भिलाई के जयंती स्टेडियम, आईटीआई-खुर्सीपार, इंडोर स्टेडियम सेक्टर-10, बाल बैडमिंटन ग्राउंड सेक्टर-06, खेल परिसर सेक्टर-04, हैंडबॉल स्टेडियम सेक्टर-04, सेक्टर-01 इस्पात क्लब तथा बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड इत्यादि स्टेडियम और मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सेक्टर-1 के पंत स्टेडियम में दिनांक 01 मई 2023 को संध्या 5 बजे से विभिन खेलों के प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को इस शिविर का लाभ प्रदान करना है।