Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल ने मनाया 40 वां जन्मदिन

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल ने मनाया 40 वां जन्मदिन

by Surendra Tripathi

प्लेट मिल, जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र की उच्च गुणवत्ता वाली स्टील प्लेटों के अग्रणी निर्माता है, ने 29 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। आज के ही दिन, 29 मार्च, 1983 को प्लेट मिल ने अपनी पहली प्लेट का उत्पादन किया था।

स्थापना के बाद से, प्लेट मिल अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्टील प्लेट बनाने में समर्पित रही है। मिल ने स्टील प्लेटों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन किया है जो उद्योग जगत की सबसे आवश्यक और बड़ी मांगों को पूरा करती है। मिल के लिए यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित गगनयान परियोजना और आईएनएस विक्रांत के निर्माण में इसके प्लेटों का उपयोग किया जा रहा है। प्लेट मिल ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 33 मिलियन टन स्टील प्लेटों का उत्पादन कर चुका है।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने विशेष रूप से सजाए गए मिल की पहली रोल्ड प्लेट के सामने केक को उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष काटा। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि चालीस साल पहले, हमने इस यात्रा की शुरुआत उच्चतम गुणवत्ता वाली स्टील प्लेट बनाने की दृष्टि से की थी। आज हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं और हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसने हमें इस मील के पत्थर तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्लेट मिल को आने वाले और 40 साल की यात्रा के लिए तैयारी करना चाहिए।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने प्लेट मिल और उसकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्लेट मिल द्वारा एक कीर्तिमान को हासिल किया गया है। उन्होंने प्लेट मिल को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने और कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की। इसके अलावा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक) श्री एम एम गद्रे ने प्लेट मिल में अपने कार्यकाल की यादें ताजा की।

प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक श्री रवींद्र कुमार बिसारे ने मिल की उपलब्धियों का पूरा श्रेय अपनी टीम और सहयोगी एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई सहायता व संरचना को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी और कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के कारण प्लेट मिल में और भी कठिन और बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का आत्मविश्वास जागा है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा सेवाएं) श्री एम रवींद्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस 2) श्री सुशांता कुमार घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री एम के गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (एस आर एम) श्री तुषारकांत, महाप्रबंधक प्रभारी (पीपीसी) श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।

सेफी चेयरमेन व भिलाई इस्पात संयंत्र के आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर एवं उनकी टीम, यूनियन के प्रतिनिधि श्री आनंद पाण्डेय, श्री आर दिनेश एवं श्री श्रवण कुमार भी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts