Home छत्तीसगढ़ बुजारूराम सोलर पंप से कर रहे हैं लाभकारी फसलों की खेती

बुजारूराम सोलर पंप से कर रहे हैं लाभकारी फसलों की खेती

by Surendra Tripathi

उत्तर बस्तर कांकेर.

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सौर सुजला योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का लाभ उठाते हुए कांकेर जिले के सैकड़ों किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा से सोलर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। सौर ऊर्जा से पंप चलने से किसानों को विद्युत लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिल रही है, साथ ही बिजली बिल से भी छुटकारा मिला है। जिले में ऐसे गांव तथा खेतों में सोलर पंप लगाने प्राथमिकता दी जा रही है जहां बिजली पोल पहुंचना संभव नहीं है।

अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम तुमसनार निवासी बुजारूराम अपने खेत में सौर सुजला योजना के तहत् सोलर पंप स्थापित होने से ड्रीप के माध्यम से सिंचाई कर मक्का, भिण्डी, टमाटर जैसी साग-सब्जियों के साथ-साथ दलहन, तिलहन फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है। उन्होंने कहा कि सौर सुजला योजना मेरे लिए वरदान साबित हो रहा है। मैं अपने क्षेत्र में उन्नत कृषक के रूप पहचान बना रहा हॅू। क्षेत्र के किसानों की दशा और दिशा बदलने में सौर सुजला योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Share with your Friends

Related Posts