सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मानव संसाधन विकास केन्द्र, भिलाई में सुरक्षा माह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एम एंड एचएस), डाॅ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री समीर स्वरूप तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता एवं सीजीएम (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) जी पी सिंह उपस्थित थे।
बीएसपी द्वारा जनवरी-2023 को सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया। इस माह में संयंत्र के नियमित कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, स्कूली बच्चों और समाज में सुरक्षा जागरूकता लाने के लिए कई सुरक्षा गतिविधियों, प्रतियोगिता की योजना बनाई गई और सफलतापूर्वक क्रियान्वित की गई। इस सुरक्षा माह में सुनीति उद्यान, सेक्टर-8 में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं के शीर्ष 18 विजेताओं को समारोह में पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 36 बीएसपी और गैर बीएसपी विद्यालयों के कुल 1224 स्कूली बच्चों ने छह श्रेणियों में भाग लिया। इस समारोह में प्रत्येक श्रेणी के तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 5 सांत्वना और 7 मेरिटोरियस छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों में प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
सीजीएम (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री जी पी सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि नियर मिस, असुरक्षित अधिनियम, असुरक्षित स्थिति एवं सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने के लिए विशेष सड़क सुरक्षा अभियान, विभागीय स्तर पर सुरक्षा नाटक प्रतियोगिता और विभिन्न डीआईसी स्तर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि घर हो या संयंत्र, दैनिक जीवन में सुरक्षा को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अपनी ड्राइंग में दर्शाया गया सुरक्षा संदेश अद्भुत और प्रेरणादायक था। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने सुरक्षा गतिविधियों में ठेका श्रमिकों की भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह भागीदारी बीएसपी द्वारा इन्हें दिए गए सुरक्षा प्रशिक्षण का परिणाम है।
समारोह के दौरान बीएसपी के ठेका श्रमिकों द्वारा “जेडटीआर-9” और “पुष्पा भी झुकेगा” पर नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सीनियर टेक (मार्स-1) श्री के के तिवारी और महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) जी के साहू ने अपनी सुरक्षा कविताएं प्रस्तुत की और लोमस कुमार साहू ने समारोह में बांसुरी वादन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) श्री अजय टल्लू द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई। महाप्रबंधक (एसईडी) एस के अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक (एसईडी) डॉ ए आर सोनटके ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पुरस्कार विजेता स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता, सीजीएम, डीएसओ, सेफ्टी वारियर और संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित थे। श्री जे तुलसीदासन जीएम (एसईडी), श्री एस के महतो जीएम (एसईडी), श्री एम के श्रीवास्तव एजीएम (एसईडी), श्री अजय गोने एजीएम (एसईडी), श्री के सी साजन एजीएम (एसईडी), श्री एन के महिष्कर एजीएम (एसईडी), श्री अनुराग पाठक वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी), श्री एस देशपांडे वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी), श्री शोवन घोष वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी), श्री वी के गर्ग वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) और सम्पूर्ण सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।