छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ‘अमृतकाल’ का आम बजट बताते हुए इसे ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग की कमाई और किसानों की तरक्की पर जोर देने वाला है।प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, यह गांव, गरीब व किसान का बजट है। यह युवाओं का बजट है। यह रोजगार उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह किसानों को ताकत दिलाने वाला बजट है। यह बजट आम आदमी और मध्यम वर्गीय को ताकत देने वाला बजट है। यह बजट किसान और कृषि को तरक्की देने वाला बजट है। यह देश के सर्वांगीण विकास का बजट है। देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाला बजट है। निश्चित रूप से यह बजट ऐतिहासिक है। हर वर्ग की तरक्की का ध्यान इस बजट में रखा गया है। निश्चित रूप से यह बजट स्वागत योग्य है। देश तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा।
साव -यह गांव, गरीब व किसान का बजट
54