Home खास खबर अंतिम बजट पेश :विश्व भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रहा है-वित्त मंत्री

अंतिम बजट पेश :विश्व भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रहा है-वित्त मंत्री

by Surendra Tripathi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट को पेश करते हुए इसे अमृतकाल का बजट बताया। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रहा है और आजादी के 75वें वर्ष में भारत को पूरी दुनिया एक आकर्षक स्थल मान रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था के सात फीसदी की दर से और 2023-24 में 6.5 फीसदी (6.0-6.8 फीसदी) की दर से बढ़ने का अनुमान है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई कर व्यवस्था का प्रस्ताव किया है, जिसके तहत आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है।  2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में नई कर व्यवस्था में आयकर सीमा में 7 लाख तक की छूट की घोषणा की। उसने स्लैबों की संख्या भी घटाकर 5 कर दी,  PAN कार्ड को लेकर बजट में बड़ी घोषणा हुई है। इसके तहत पैन कार्ड अब पहचान पत्र के तौर पर मान्य माना जाएगा। फाइनेंस के क्षेत्र में ये बड़ी घोषणा है जिसके बाद से अब KYC प्रक्रिया में आसानी होगी। वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए भी लाभ होगा।

Share with your Friends

Related Posts