उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली समेत कई इलाकों में शिमला, डलहौजी मसूरी और नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा सर्दी दिख रही है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले दो साल में जनवरी में दर्ज सबसे कम तापमान था। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में भी सर्दी का सितम जारी है। वैसे IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, और इस वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा।
दिल्ली,शिमला, डलहौजी मसूरी और नैनीताल में कड़ाके की ठंड
70
previous post