जयंती में सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलपुरी खुर्द में गुरु घासीदास बाबा की जयंती एवं मड़ाई मेला का आयोजन नव युवा संगम समिति मल पुरी खुर्द के अध्यक्ष पारस लाल मारकंडे, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,सचिव बलराम गायकवाड ,कोषाध्यक्ष अजय बंजारे ,उपसचिव बंटी चौहान, संरक्षक नारायण साहू, उमेश साहू ,धन्नू साहू, देवेंद्र बंजारे एवम समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व विधायक राज महंत सांवला राम डाहरे के मुख्य आतिथ्य एवम सी, एस डे हरे की अध्यक्षता में संपन्न हूवा। गुरु घासी दास के “”मनखे मनखे एक आय” दर्शन से अनुप्राणित होकर गांव के समस्त समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,उमरपोटी के बालिका पंथी नृत्य में ताम्रकार समाज के नटवर ताम्रकार ने मादर वादन कर ,तो ब्राम्हण समाज के संजय पांडे ने मजीरा बजाकर,यादवों के राउत नृत्य में मुख्य अतिथि ने ठुमका लगा कर, साहू समाज आयोजक की भूमिका में तो आदिवासी समाज के संदीप ठाकुर ने संचालक के रूप में हिस्सा लेकर सामाजिक समरसता का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नटवर ताम्रकार खिलावन साहू, संजय पांडे ,,अग्र लाल जोशी ,संतोष बंजारे, खेमलाल बाकरे, शकुंतला डेहरे, बेला बाई बंजारे ,कुमारी बाई साहू, अशोक मंडारे,घनश्याम बंजारे ,शत्रुघन बंजारे, रामस्वरूप चतुर्वेदी ,मोतीलाल बंजारे, हृदय टंडन ,परगनिहा गायकवाड,परमानद,सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
गुरु घासीदास बाबा की जयंती एवं मड़ाई मेला का आयोजन
147