Home छत्तीसगढ़ चाणक्य स्मृति दिवस पर परिचर्चा एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन

चाणक्य स्मृति दिवस पर परिचर्चा एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन

by admin

रायपुर -वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राम्हण परिषद द्वारा युवा पीढ़ी को धर्मग्रन्थों की ओर अग्रसर करने, गौरवशाली महान संस्कृति और धर्म का बोध कराने 7 जनवरी 2023 शनिवार को वृंदावन हॉल, सिविल लाइन, रायपुर में शाम 4 से 7 बजे तक चाणक्य स्मृति दिवस के अवसर पर परिचर्चा एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम (क्विज़) का आयोजन किया जा रहा ।
प्रश्नोत्तर की श्रृंखला में हिन्दू धर्मग्रंथों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएँगे और प्रतिभागी क्रमशः प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रतियोगिता के पायदान पार करते हुए सेमी फाइनल से फाइनल में चयनित होंगे । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेता व उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 14 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। दो लोगो की एक टीम बनेगी और एक टीम (दो व्यक्ति) का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/- रखा गया है ।
रजिस्ट्रेशन या अधिक जानकारी हेतु आप सम्पर्क कर सकते हैं–

अरविंद ओझा- 9424214658
गुणा निधि मिश्रा- 9669307333
अजय अवस्थी- 9826322866
नमिता शर्मा- 7470302260
सुमन मिश्रा- 9479108080
प्रीति मिश्रा- 6264850250

Share with your Friends

Related Posts