Home छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

by Surendra Tripathi

बालोद-

छत्तीसगढ़ सरकार के 04 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग बालोद द्वारा राज्य शाासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित 02 दिवसीय प्रदर्शनी सी-मार्ट परिसर बालोद में लगाई गई। शासन की योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देख लोगों ने काफी सराहा। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शन में पहुॅचे बालोद के देवेंद्र सोनी, विजय साहू आदि ने शासन की योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देखकर इसकी सराहना की प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार नेताम, सहायक ग्रेड-03 श्री हेमसिंग साहू और कृष्ण शरण साहू द्वारा आने वाले लोगों को छायाचित्र प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

Share with your Friends

Related Posts