Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

मुख्यमंत्री सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

by Surendra Tripathi

रायपुर –

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी के कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। श्री जग्गी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि इस प्राधिकरण की स्थापना का उद्देश्य सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज का  स्थान दिलाना और सिरपुर सहित आस पास के गांव का विकास करना है,जिससे सिरपुर की पहचान विश्व पटल में अंकित हो सके।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि सिरपुर के माध्यम से छतीसगढ़ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। सिरपुर ऐतिहासिक स्थल है। यह विभिन्न मतों का संगम है। यहां पर करीब 1500 साल पहले निर्माण कार्य हुआ है। यहां पर ह्वेनसांग आये थे, यह नागार्जुन की तपोस्थली रही है।  उनको विभिन्न विधा का ज्ञान था। सिरपुर राजधानी भी थी और शिक्षा का केंद्र भी था। यहां पर महानदी है उसके माध्यम से व्यापार होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर बौद्ध सर्किट के रूप में विश्व पटल पर सिरपुर को स्थापित करना है। इस अवसर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts