सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा संयंत्र के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ संयंत्र के आसपास के विभिन्न कॉलेजों और स्कूली छात्रों हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का उद्देश्य भ्रष्टाचार, कार्यस्थल में नैतिक व्यवहार के साथ-साथ, कार्यस्थल और शासन में पारदर्शिता, नैतिक आचरण, अखंडता तथा कार्यस्थल में जवाबदेही के महत्व और अन्य संबंधित मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग के सहयोग से विजिलेंस-क्वेस्ट-2022 नामक मेगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य बीएसपी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सीवीसी, सीबीआई, अन्य भ्रष्टाचार विरोधी संगठनों व एजेंसियों, विभिन्न भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों, सतर्कता और इसके कार्यों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं, नियमों के बारे में तथा संगठनों के पीसीपी, सेल सीडीए नियम आदि विषयों पर उनके ज्ञान और जागरूकता को विकसित करने में मदद करना है।
इस प्रतियोगिता को सभी की शानदार प्रतिक्रिया मिली। मेगा फिनाले के लिए शीर्ष छह टीमों के चयन से पहले एक स्क्रीनिंग राउंड आयोजित किया गया था। फिनाले तीन रोमांचक राउंड के साथ पूरा हुआ। विजिलेंस-क्वेस्ट-2022 प्रतियोगिता के क्विज मास्टर्स वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) श्री विकास पिपरानी और वरिष्ठ प्रबंधक (टी एंड डी) श्री आशीष अग्रवाल थे। प्रतियोगिता के दौरान क्विज मास्टर्स ने विभिन्न पास-ऑन प्रश्न पूछकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विजिलेंस-क्वेस्ट-2022 प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रबंधक (ओपी-2) श्री उमेश मलयथ और प्रबंधक (कार्मिक) श्री निवेश विजयन की टीम विजेता रही। इसके साथ ही प्रबंधक (एसएमएस-3), श्री हिमांशु वर्मा और प्रबंधक (ईएमडी) ऐमान अली की टीम प्रथम उपविजेता और सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चौरसिया और वरिष्ठ प्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) श्री उमेश साहू की टीम द्वितीय उपविजेता रही। प्रश्नोत्तरी के दौरान विजेताओं के साथ-साथ तीन सांत्वना पुरस्कार और विभिन्न दर्शक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडीसी) श्री सुभाष पटेल द्वारा किया गया। महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्यब्रत कर एवं मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीडी और बीई) श्री संजय धर के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ मेगा क्विज का समापन हुआ।