Home छत्तीसगढ़ लोक आस्था का गोवर्धन पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा और बंधुत्व का संचार करे: CM बघेल

लोक आस्था का गोवर्धन पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा और बंधुत्व का संचार करे: CM बघेल

by Surendra Tripathi

अन्नकूट के नाम से भी पहचाने जाने वाली गोवर्धन पूजा आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम बैलोदी में अपने स्वजनों और ग्रामीण जनों के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लोक आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा और बंधुत्व का संचार करे, हर घर धन धान्य से परिपूर्ण हो। उन्हांेने गोवर्धन पर्व को प्रकृति प्रेम व परोपकार का प्रतीक बताया और कहा कि प्रकृति की पूजा और संरक्षण आने वाले भावी पीढ़ियों के लिए अति आवश्यक है, इसलिए सभी को इस पर्व के मूलमंत्र का अनुसरण करना चाहिए।

मुख्यमंत्री बेलौदी में कला मंच में ग्राम वासियों से रूबरू हुए। यहां उनकी उपस्थिति में दिव्य शक्ति से पर्वत को उंगली में उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की आकृति के समक्ष ग्राम वासियों ने हर्षाेल्लास के साथ भगवान की पूजा, गाय की परिक्रमा कर परिपूर्ण कराई। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को टीका लगाया और आपस में एक दूसरे को भी टीका लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। बेलौदी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण संस्कृति के अनुरूप जोहार भी किया। मुख्यमंत्री ने गांव का भ्रमण कर स्वजनों और ग्रामीणों से भेंट की। साथ ही साथ बच्चों और महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली।

Share with your Friends

Related Posts