नई दिल्ली(ए)। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों के लिए बिहार या उत्तर प्रदेश जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यूपी बिहार को होकर जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रास्ते को बदल दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेन टाइम को बदल दिया गया है। दरअसल, रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक का काम किया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की गाड़ियों को निरस्तीकरण से बचाने के लिये गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण और पुनर्निर्धारण के साथ ही मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों का बदल दिया है समय
आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनलगोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह पर अब नकहा जंगल में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाडी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं, आनन्द विहार टर्मिनल से 03 मई, 2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को 03.00 घंटा और 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। जबकि मुजफ्फरपुर से 02 मई को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का रास्ता बदला
दरभंगा से 02 मई को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्गछपरा-भटनी-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर (पुनर्निर्धारण समाप्त कर) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा, बादशाहनगर, ऐशबाग एवंउन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल से 29 अप्रैल एवं 02 मई को चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनल -दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा केस्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्तेचलायी जाएगी। दरभंगा से 28 अप्रैल और 01 मई को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-पनियहवा-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।