Home देश-दुनिया ‘देश शक्तिशाली है, ये दिखाने का समय आ गया’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले मोहन भागवत

‘देश शक्तिशाली है, ये दिखाने का समय आ गया’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले मोहन भागवत

by admin

मुंबई(ए)।  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकियों ने 26 निहत्थे और बेगुनाहों लोगों पर गोली चलाकर उनकी जान ले ली।

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश शक्तिशाली है, ये दिखाने का समय आ गया है। मोहन भागवत ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। लेकिन हिन्दू ऐसा काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं करारा जवाब दिया जाएगा।”मोहन भागवत ने कहा, “अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएगी। हमें कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है।”

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है। एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए। अगर शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है। लेकिन जब शक्ति होती है, तो जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी होना चाहिए।”

Share with your Friends

Related Posts