Home छत्तीसगढ़ कार्मिक विभाग के कर्मचारी को ‘स्वच्छता शिरोमणि’ पुरस्कार से नवाजा गया

कार्मिक विभाग के कर्मचारी को ‘स्वच्छता शिरोमणि’ पुरस्कार से नवाजा गया

by Surendra Tripathi

धनतेरस के पावन अवसर पर दिनांक 22 अक्टूबर, 2022 शनिवार को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक-शक्ति एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल की सफाई के संबंध में एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता की विजेता सुश्री डामेश्वरी बेलसर, अनुभाग अधिकारी को स्वच्छ शिरोमणि शील्ड से सम्मानित किया गया। पर्याप्त तैयारी के लिए कर्मचारियों को प्रतियोगिता के बारे में पूर्व से ही सूचित कर दिया गया था एवं सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी। वरिष्ठ प्रबंधक, ईडी (पी एंड ए) सचिवालय, श्री के के साहू और प्रबंधक (कार्मिक-एचआरआईएस), सुश्री निशा बाउल की दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम ने 10 मापदंडों पर कर्मचारियों का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के कुछ मानदंड थे कार्य-डेस्क की साफ-सफाई, अलमारी और फाइलों की लेबलिंग, डेस्क दराजों की सफाई, व्यक्तिगत ड्रेसिंग सेंस, अवांछित सामग्री का उचित निपटान आदि।

यह प्रतियोगिता, भारत सरकार के 2 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च “विशेष अभियान 2.0” के तहत आयोजित की गई थी। “विशेष अभियान 2.0” का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और विभागों में लंबित संदर्भों के समय पर निपटान के साथ-साथ एक स्वच्छ कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रतियोगिता का आयोजन शक्ति एवं विद्युत विभाग के पदस्थ कार्मिक अधिकारियों द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts