Home देश-दुनिया ब्रिटेन: मैं देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं -ऋषि सुनक

ब्रिटेन: मैं देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं -ऋषि सुनक

by Surendra Tripathi

ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है।ऋषि सुनक ने आज किंग चार्ल्स III से मुलाकात की है। इसके बाद ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। इस दौरान ऋषि सुनक ने साफ शब्दों में कहा कि मैं देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर वायदे को पूरा करूंगा। ऋषि सुनक ने कहा कि मेरी सरकार एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही के बारे में होगी। विश्वास अर्जित किया जाता है और मैं इसे हासिल करूंगा।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपसे यह वादा करता हूं कि आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मैं वही करुणा लाऊंगा। मैं जिस सरकार का नेतृत्व करता हूं, वह अगली पीढ़ी, आपके बच्चों और पोते-पोतियों को कर्ज में डूबे रहने के लिए नहीं छोड़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध व महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऋषि सुनक ने मंगलवार को उस समय इतिहास रच दिया, जब उन्हें महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भारतीय मूल का पहला ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं।

Share with your Friends

Related Posts