भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस) द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम आई आर विभाग के प्रबंधक रोहित हरित को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संयंत्र कर्मचारियों के काफी दिनों से लंबित माँगों 39 माह का बकाया एरियर्स 01/01/2017 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके साथियों का सेवानिवृत्त होने की तिथि तक का बकाया पूरा एरियर्स के साथ हाउसरेंट अलाउंस नाईट शिफ़्ट अलाउंस के साथ नर्सिंग स्टाफ़ के लिए वाशिंग अलाउंस जैसे काफी दिनों से लंबित मुद्दों के निराकरण की अपील की गई।
साथ ही संयंत्र कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले ठेका श्रमिक साथियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर भी नहीं दी जा रही साथ ही उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी नही मिलता पूरे संयंत्र में आज दिनांक 22/10/2022 तक ठेका श्रमिकों को बोनस भी नही मिला है कंही कंही खानापूर्ति के नाम पर 2 से 3 हजार रुपये बोनस के नाम पर दिया गया है डायरेक्टर इंचार्ज महोदय से स्वयं व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर उपरोक्त मुद्दों के निवारण की अपील की गई है ताकि ठेका श्रमिकों का जीवनस्तर ठीक हो उनका शोषण बन्द हो उनकी दशा और दिशा ठीक हो साथ ही सयंत्र कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हो सके और वे अपना मनोबल ऊंचा कर संयंत्र के उत्पादन स्तर को बढाने में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच एस मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चन्देल जोगेंद्र राव, देवेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, एच एन भारती, नरेन्द्र कुमार पटेल, विष्णु कुमार पटेल, भुपेश यादव,टीका राम साहू, शिव कुमार, पी सी मण्डल,रमेश पांडे विशाल सोनी,राहुल सिंग ,रोहित पांडे रमेश पांडे, त्रिलोक मिश्रा महफूज अहमद ,मनीष चौधरी ,चन्द्रशेखर,प्रदीप जायसवाल,सन्तराम,सम्पतलाल, सोनी सिंग,जहीर खान, श्रेयांश सिंह ,राम अयोध्या, शरत चन्द्र रथ सहित अन्य कई साथी उपस्थित रहे।