पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। उनके नाम का आधिकारिक एलान कर दिया गया है। इससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया था। लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। ऋषि सुनक पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन की राजनीतिक हालात ही खराब है जिसे स्थिर करने की भी जिम्मेदारी ऋषि सुनक की ही ऊपर होगी। ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान ऋषि सुनक के कार्यों की खूब सराहना की गई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में उनका नाम सबसे आगे चल रहा था। आज उनके नाम पर फैसला हो गया। भारत के लिए ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है। आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक
89
previous post