19 अक्टूबर को भिलाई इस्पात संयंत्र के ओएचपी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुखों एवं कार्मिक अधिकारियों के उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी अधिकारियों के उपस्थिति में विभागप्रमुख द्वारा माह सितम्बर-2022 के लिए श्री माधव राम वर्मा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ओएचपी विभाग में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री आर के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (उत्पादन) श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (मेकेनिकल) श्री राजेश धारकर, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री नाबा गोपाल हलदर, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री भादो टुडू एवं सहायक प्रबंधक (कार्मिक-एसपीज व ओएचपी) सुश्री सुष्मिता पाटला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी), श्री आर के श्रीवास्तव ने पुरस्कार विजेता की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि इतने कम समय में इस नवयुवक को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। पुरस्कार ऐसे ही कार्य करने के लिये प्रेरित करते है।
श्री भादो टुडू, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) ने कहा माधव जी ही इस पुरस्कार के उपयुक्त उम्मीदवार थे। इनके अंदर विषम परिस्थितियों में रहकर अच्छा कार्य करने की आदत है। ये चुनौतियों से भयभीत नहीं होते हैं। अच्छा कार्य करने के लिए टीम भावना का होना अत्यंत आवश्यक होता है और यह इस बात में पूर्ण विश्वास रखते हैं। इनके अंदर ज्ञान बांटने की कला कूट-कूट के भरी हुई है, जिससे की आने वाले समय में ओएचपी विभाग को बहुत फायदा पहुंचेगा।
कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित कर्मचारी ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करने पर खुशी जाहिर किया तथा प्रबंधन के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं आभार प्रदर्शन किया एवं भविष्य में और अधिक उत्साह एवं लगन से कार्य करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
शिरोमणि पुरस्कार योजना भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्ष 2018 में लागू किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विभाग में हर महीने उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्मिक को कर्म शिरोमणि पुरस्कार एवं हर तिमाही में पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। कर्म शिरोमणि पुरस्कार के अंतर्गत कार्मिक को प्रशस्ति पत्र, पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई प्राप्त करने के लिए कूपन प्रदान किया जाता है।
अंत में सम्मान समारोह की इस महत्वपूर्ण कड़ी में सुश्री सुष्मिता पाटला, सहायक प्रबंधक (कार्मिक-एसपीज व ओएचपी) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।