सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन के लिए मेटल सेक्टर में एनर्जी एफिशियेंट यूनिट अवार्ड से नवाजा गया। 21 सितंबर 2022 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में सीआईआई एनर्जी एफिशिएंसी समिट 2022 में ऊर्जा प्रबंधन हेतु दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की गई और विजेता संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।
नई दिल्ली में आयोजित 23वें सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को मेटल सेक्टर वर्ग में ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन, अपशिष्ट उपयोग और प्रबंधन, ग्रीनहाउस गैस प्रबंधन और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी के प्रयासों के कारण बेहतर ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए “सीआईआई एनर्जी एफिशियेंट यूनिट अवार्ड-2022” से नवाजा गया। विदित हो कि इस राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम में देश के 15 से अधिक क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियां शामिल हुई।
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार आवेदन के दस्तावेजों को प्रबंधक (ईएमडी) सुश्री पारुल दीवान और सहायक प्रबंधक (ईएमडी) सुश्री तृप्ति वर्मा द्वारा तैयार किया गया। पुरस्कार के लिए जूरी को प्रस्तुति महाप्रबंधक (ईएमडी) सुश्री बोन्या मुखर्जी, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्री के प्रवीण और प्रबंधक (टीपी और आईई) श्री आकाश कौशल द्वारा दी गई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से पुरस्कार ट्राॅफी महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री अजय गजघाटे और प्रबंधक (टीपी और आईई) श्री आकाश कौशल ने प्राप्त किया।
26 सितंबर 2022 को महाप्रबंधक प्रभारी (ईएमडी) श्री विद्युत कुमार सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी को औपचारिक रूप से कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार को सौंपते हुए भिलाई बिरादरी को समर्पित की। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेज) श्री पी के सरकार तथा बीएसपी के शीर्ष प्रबंधन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।