Home दुर्ग/भिलाई BSP: रेल मिल की वेल्डिंग टीम को ईडी (वर्क्स) ने किया सम्मानित

BSP: रेल मिल की वेल्डिंग टीम को ईडी (वर्क्स) ने किया सम्मानित

by Surendra Tripathi

हाल ही में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में नई रेल वेल्डिंग मशीन की स्थापना की गई। नई मशीन के वेल्ड पैरामीटर्स को रेलवे के स्टैंडर्डस के अंतर्गत रिकॉर्ड डेढ़ माह में सेट किया गया। मशीन के चालू होने के दो सप्ताह में ही इस मशीन ने, न सिर्फ पुरानी मशीन से ज्यादा वेल्ड करने लगा बल्कि इस क्षेत्र में नई ऊँचाइयां प्राप्त करने में सफल रहा। विगत दिनों लगातार दो शिफ्ट में दिनाँक 27 सितम्बर 2022 को ‘सी’ शिफ्ट में 12 पैनल और 39 जाॅइंट तथा 28 सितम्बर 2022 ‘ए’ शिफ्ट में 13 पैनल और 44 जाॅइंट वेल्डिंग कर नई ऊंचाई को छूने में कामयाबी हासिल की।

संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने इस उपलब्धि के लिए रेल मिल टीम का सम्मान किया। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इन टीमों का सम्मान करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी यह इसी निष्ठा से अपना कार्य संपन्न करेंगे एवं रेल मिल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने मशीन के पैरामीटर्स को रिकॉर्ड समय में सेट करने एवं उत्पादन में वृद्धि करने के लिए रेल मिल टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने शिफ्ट मैनेजर श्री टी एस मनोज एवं आॅपरेशन टीम, श्री के एन मलिक एवं यांत्रिकी टीम श्री अभिलाष गुप्ता एवं विद्युत टीम के सदस्यों को सम्मानित किया

Share with your Friends

Related Posts