राष्ट्र के लिए रेल निर्माता के रूप में, सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र भारतीय रेलवे के दिन-प्रतिदिन के संचालन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। सेल-बीएसपी ने भारतीय रेलवे के कड़े स्पेसिफिकेशनों के अनुसार विश्व स्तरीय रेलों की रोलिंग की है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, जो छह दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विभिन्न ग्रेड, गुणवत्ता, प्रोफाइल और लंबाई के वांछित स्पेसिफिकेशन के अनुसार विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली रेल का उत्पादन कर रहा है। लांग रेल प्रोडक्शन को बेहतर बनाने हेतु वेल्डिंग ज्वाइंट को बखूबी अंजाम दे रहा है।
इस कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 02 सितम्बर, 2022 को 227 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट को पूर्ण कर दैनिक वेल्डिंग ज्वाइंट का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 29 अक्टूबर, 2021 को स्थापित 221 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है। युआरएम बिरादरी के इस कीर्तिमान के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने यूआरएम पहुंचकर बधाई दी। साथ ही संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने भी टीम युआरएम को शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया।