केरल में विभिन्न परियोजनाओं का मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केरल में तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि आज केरल का कोना-कोना ओणम के पावन उत्सव की खुशियों से सरोबार है। उत्साह के इस अवसर पर केरल को कनेक्टिविटी से जुड़ी 4,600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि कोच्चि में, एक एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण लागू किया गया है। यह प्राधिकरण परिवहन के सभी साधनों को एकीकृत करने का काम करेगा। मोदी ने कहा कि मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी से कोच्चि को तीन तरह से फायदा होगा: लोगों के लिए समय की बचत होगी, सड़कों पर कम ट्रैफिक, शहर में कम प्रदूषण। मोदी ने कहा कि पिछले वर्षों में, केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्र के लिए मेट्रो को परिवहन का प्रमुख साधन बनाने के लिए काम किया है। सरकार ने राजधानी से परे मेट्रो का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय रेलवे को पूरी तरह से बदल रहे हैं। आज रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया जा रहा है। केरल के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने मेट्रो को अर्बन ट्रांसपोर्ट का सबसे प्रमुख साधन बनाने के लिए लगातार काम किया है। केंद्र सरकार ने मेट्रो को राजधानी से निकालकर, राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक और बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन और व्यापार को सबसे अधिक लाभ मिलता है। पर्यटन के विकास से देश के विकास में मदद मिलेगी।