भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने नाहन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल का विलय हुआ और हिमाचल प्रदेश राज्य बना। जब हिमाचल का गठन हुआ तो, उसमें सिरमौर का गठन इसी चौगान के ऐतिहासिक मैदान में हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा, हमारे काम करते हुए लोग और परिवार मात्र 2 दिन की पैदाइश नहीं हैं। 3-3, 4-4 पीढियां खप गई हैं, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं। मुझे आजादी के अमृत महोत्सव में अपने आप को शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है।नड्डा ने कहा कि हम सभी ने अमृत महोत्सव तो मना लिया है, अब हम अमृत काल की तैयारी में लगे हैं, अगले 25 साल में हमें जो योगदान करना है उसके लिए हमें तैयार होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान पर भी मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड का पहला केस आया, अप्रैल 2020 को मोदी जी ने टास्क फोर्स का गठन किया और मात्र 9 महीने में एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन का निर्माण हुआ। नड्डा ने दावा किया कि आज भारत 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगा चुका है। विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए नड्डा ने कहा कि उनके नेतृत्व में पहली डोज और दूसरी डोज दोनों में हिमाचल पहले स्थान पर रहा है।
जेपी नड्डा- भारत में चल रहा विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान
121
previous post