सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त 2022 को महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के कुशल मार्गदर्शन में ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन किया। प्रभात फेरी में बीएसपी के सभी 15 विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें भिलाई टाउनशिप के 13 विद्यालय तथा 1 राजहरा स्थित विद्यालय और 1 हिर्री माइन्स स्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस प्रभात फेरी में भाग लेकर देशभक्ति का अलख जगाया। सेल-बीएसपी के 15 स्कूलों के लगभग 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूली क्षेत्रों में हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों में देश के आज़ादी के प्रति जागरूक किया। छात्रों में तिरंगा और देश के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। छात्र तिरंगे के गुब्बारे और झंडा लहराते हुए जोर-शोर से नारे लगा रहे थे। प्रभात फेरी के इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन में प्रत्येक शाला के प्राचार्य व शिक्षक तथा अन्य स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
BSP स्कूलों के 3000 छात्र-छात्राओं ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों को किया जागरूक
96