Home देश-दुनिया राष्ट्रपत्नी टिप्पणी को लेकर अधीर रंजन ने महामहिम से मांगी माफी

राष्ट्रपत्नी टिप्पणी को लेकर अधीर रंजन ने महामहिम से मांगी माफी

by Surendra Tripathi

बोले- यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ

दिल्ली-  कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी। दरअसल, कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया। साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगनी चाहिए।अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर माफी मांगी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ। मैं माफी मांगता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने शनिवार को राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है।

Share with your Friends

Related Posts