Home दुर्ग/भिलाई सेण्टर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), भिलाई उप केन्द्र में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

सेण्टर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), भिलाई उप केन्द्र में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सेण्टर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), भिलाई उप केन्द्र में विगत दिनों वर्ष 2022 की तृतीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में सेट, भिलाई उपकेन्द्र के सभी कार्मिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी) सेण्टर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), भिलाई उप केन्द्र, श्री अनुराग उपाध्याय ने सभी कार्मिकों को कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का उपयोग अधिकतम करने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदी के शत-प्रतिशत प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि हम हिंदी भाषी प्रदेश के निवासी हैं तथा यहाँ प्रत्येक व्यक्ति हिंदी समझता है, हिंदी में कार्यव्यवहार करने से आसानी होती है, जिससे हमारी कार्य दक्षता बढ़ती है। अतः हमें हिंदी में ही संवाद एवं समस्त कार्यालयीन कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों, राजभाषा के मार्गदर्शी सिद्धांतों तथा राजभाषा अधिनियम के विषय में श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा नराकास की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रतिभागियों के लिए राजभाषा हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्री संदीप कुमार (महाप्रबंधक) ने प्रथम पुरस्कार, श्रीमती मंजू हरिदास (महाप्रबंधक) एवं श्री पुनीत चौबे (महाप्रबंधक) ने द्वितीय पुरस्कार तथा श्रीमती पारमिता महान्ति (उप महाप्रबंधक) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। श्री सौरभ कुमार राजा (महाप्रबंधक) एवं श्री आशीष शुक्ला (महाप्रबंधक) प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी व उप महाप्रबंधक श्रीमती पारमिता महान्ति ने किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ प्रबंधक श्री दयानंद साहू ने प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक श्री गोपीकृष्णन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राजभाषा शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में सेट के महाप्रबंधक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री अभय अग्रवाल, उप महाप्रबंधक श्री विनय यादव, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुधीर अग्रवाल सहित प्रबंधक श्री नितिन चैबे, वरिष्ठ प्रचालक श्री तोरण लाल तथा अनुभाग अधिकारी श्री मोहन लाल उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts